कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार देर रात एक महिला मरीज को डॉक्टर नहीं मिल पाने से स्थिति बिगड़ गई। मौलिनभांठा की 55 वर्षीय अनिता श्रीवास को खाट में सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजन उन्हें तुरंत कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। परिजन और स्थानीय लोग करीब एक घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करते रहे। इस दौरान महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में इलाज शुरू किया। लेकिन मरीज की हालत में सुधार नहीं आया।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। बीएमओ भी सूचना के बाद मौके पर नहीं पहुंचे। मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने आवश्यक कदम उठाए जाने का दिया आश्वासन
जिला स्वास्थ्य अधिकारी बी.एन. केसरी ने बताया कि मरीज का बीपी बढ़ा हुआ था। एक डॉक्टर छुट्टी पर था, दूसरा शिविर में गया था और तीसरा डॉक्टर ओपीडी में व्यस्त था। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ
कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डॉक्टर समय पर मौजूद रहते तो मरीज की स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।