समस्तीपुर की लापरवाही ने ली मासूम की जान, एम्बुलेंस का इंतजार करते-करते बुझ गई अस्मिता की सांसें

समस्तीपुर: जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगॉव गांव में कुत्ते के काटने से दस वर्षीय बच्ची की हुई मौत. बताया गया हैं कि कुत्ते ने हमला कर बच्ची को मुंह, जांघ, हाथ, गर्दन और छाती पर काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. आज लगभग सात बजे में बरगॉव गांव निवासी स्व- हरेराम यादव की 10 वर्षीय पुत्री अस्मिता कुमारी घर के बाहर शौच के लिए गई थी. उसी समय 15 से 20 की संख्या में कुत्तों ने अस्मिता पर अचानक हमला करते हुए उसके मुंह,जंघ, हाथ, गर्दन और छाती को बुरी तरह से काट लिया.

Advertisement

 

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही अनन फनन में परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने कुत्ते से बच्ची को छुड़ाते हुए उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर लाया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर बच्ची को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. हसनपुर से 20 मिनट पहले रेफर किए गए बच्ची हसनपुर बाजार से निकलते ही दम तोड़ दिया.

 

 

बताते चलें कि बच्ची के मौत के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है , वहीं हसनपुर स्थित सरकारी अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला जहां समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराने के कारण बच्ची की मौत का कारण बताते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में काफी हो हंगामा भी किया, वहीं सिविल सर्जन डॉ एस के चौधरी को भी स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा फोन पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने की सूचना दी गई.

 

जिसके बाद सिविल सर्जन के आदेश पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी, बच्ची को समस्तीपुर ले जाने के दौरान की मौत हो गई, वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर थाना के पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. बताया गया है कि उक्त मृतक बच्ची के पिता भी इस दुनिया को बहुत पहले ही छोड़ दिए थे.

Advertisements