Neha Singh Rathore News: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. जिसे लेकर हिन्दू संगठनों में तीखा आक्रोश देखने को मिल रहा है. राठौर के खिलाफ श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने वाराणसी के लंका थाने में केस दर्ज कराया है.
बिहार की लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने पोस्ट और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पहलगाम हमले के बाद वो लगातार केंद्र सरकार पर हमलावार है. श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा नेहा सिंह राठौर वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक वीडियो बनाकर उन्हें कायर व जनरल डायर जैसे अपमानजनक शब्द से सम्बोधित कर उसे पाकिस्तान में वायरल कर रही है. जिसे लेकर काशी के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वाराणसी में एफआईआर दर्ज
सुधीर सिंह ने कहा कि नेहा सिंह के बयानों से देश के लोगों की भावनाएं आहत हो रही है. उनके वीडियो और बयानों को पाकिस्तान की मीडिया में चलाया जा रहा है. भारत में रहने वाले देशद्रोही भी आर्थिक मदद देकर वीडियो को लगातार प्रसारित कर रहा है, जिससे देश के लोगों की भावनाएं आहत हो रही है. जिसके बाद उन्होंने नेहा सिंह राठौर के ख़िलाफ देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा किए जाने की मांग की थी. सुधीर सिंह की शिकायत पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोजपुरी गायिका के खिलाफ वाराणसी के लंका, भेलूपुर, और अन्य थानों में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा 400 से अधिक तहरीरें दी गई है. इन सभी में नेहा सिंह राठौर पर राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले पहलगाम हमले को लेकर भी एक वीडियो बनाकर वो विवादों में आ गईं थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.