बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने महिला और बाल विकास मंत्री रहते हुए महिलाओं की उन्नति और सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम चलाए थे, सरकार में शामिल न रहकर भी वह गैर सरकारी संगठनों के जरिए सामाजिक सरोकार, खासकर महिलाओं की उन्नति से जुड़े मुद्दों लेकर लगातार काम कर रही हैं.
उनकी सबसे लेटेस्ट पहल है देश में विधवा महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश करना. स्मृति ईरानी ने एक गैर सरकारी संगठन लुंबा फाउंडेशन के जरिए देश में विधवा महिलाओं की सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया है. स्मृति ईरानी की पहल पर लूंबा फाउंडेशन ने भारत में “Her Skill-Her Future” कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है.
इस कार्यक्रम के पहले चरण में देशभर में 1 लाख विधवा महिलाओं को स्किल डेवलेपमेंट और ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. स्मृति ईरानी गैर सरकारी संगठन लूंबा फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट हैं जबकि पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर की पत्नी चेरी ब्लेयर इसकी प्रेसिडेंट हैं. शुक्रवार में दिल्ली में इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के मौके पर स्मृति ईरानी ने कहा कि “महिलाएं परिस्थितियों या चुनौतियों की शिकार नहीं होती हैं, बल्कि उनमें प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़ने और उभरने की क्षमता होती है.”
इस पहल का उद्देश्य विभिन्न समुदायों की विधवाओं के बीच आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक हिस्सेदारी को बढ़ावा देना है. इसके जरिए 1 लाख विधवा महिलाओं को ना सिर्फ दक्ष बनाने के ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि उनको अपने पैरों पर खड़े होने किए जरूरी सहायता भी मुहैया कराई जाएगी.
पीएम मोदी की तर्ज पर काम
यहां ये जानना जरूरी है कि साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक परियोजना शुरू की थी. पीएम मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 5 हजार विधवाओं की मदद की थी. उसी पैटर्न पर आगे बढ़ाते हुए लूंबा फाउंडेशन अब समूचे देश में विधवा महिलाओं को सशक्त करने का बीड़ा उठाया है.
खास बात ये है कि अबतक लूंबा फाउंडेशन ने भारत सहित श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सीरिया, केन्या, युगांडा, दक्षिण अफ्रीका, मलावी, रवांडा, चिली और ग्वाटेमाला जैसे देशों में 20 हजार से ज्यादा गरीब विधवाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. लूम्बा फाउंडेशन के प्रयासों से ही यूनाइटेड नेशन ने करीब 10 साल पहले 23 जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस भी घोषित किया था.
एक लाख महिलाओं को बनाए जाएगा सशक्त
स्मृति ईरानी ने 1 लाख विधवा महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत करने से दो दिन पहले ही यानि मंगलवार को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा कानपुर में यूपी और उत्तराखंड की 56 महिला विधायकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका अदा की है.
𝐖𝐞𝐚𝐯𝐢𝐧𝐠 𝟏𝟎𝟎,𝟎𝟎𝟎 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐄𝐦𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫𝐦𝐞𝐧𝐭!
Honoured to join @CherieBlairKC & Lord Raj Loomba in launching #HerSkillHerFuture—a powerful initiative by @womens_colforum, @TheLoomba_Org & @FollowCII to empower 100,000 widows.
Together, we aim to skill… pic.twitter.com/rhbJqC7wA4
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 11, 2025
यूपी की 48 और उत्तराखंड की 6 महिला विधायकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में ईरानी ने सदन की कार्यवाही में महिलाओं की सहभागिता और संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महिलाओं की भूमिका को लेकर चर्चा की थी.