झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर एक सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां ना तो बंटे हैं, ना बटेंगे लेकिन चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे ये (बीजेपी) लोग.
सोरेन ने यहां अपने आवासीय कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में चुनाव प्रचार के बीच में आयकर के छापों की भी आलोचना की. आयकर विभाग ने कर चोरी से संबंधित जांच के तहत शनिवार को सोरेन के एक सहयोगी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली. आधिकारक सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय शुरू हुए अभियान में राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बीजेपी पर तीखा हमला
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि बीजेपी ने करीब दो दशक तक राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा और गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है.
हमारी सरकार रांची से नहीं, गांवों से चलेगी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार ने राज्य में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अब हर गांव का दौरा करते हैं. सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक दशरथ गगराई के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमने 2019 में सरकार बनाई तो हमने तय किया कि हमारी सरकार राज्य मुख्यालय रांची से नहीं, गांवों से चलेगी.
सोरेन ने अपनी सरकार के आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि अब सरकारी अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर पंचायत और गांव का दौरा करते हैं. उन्होंने कहा कि दूरदराज के गांवों में ऐसे कई लोग थे जो अपने खंड विकास अधिकारी या सर्किल अधिकारी, उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक के बारे में नहीं जानते थे.
जेएमएम को वोट देने की अपील
सोरेन ने कहा कि हमने हर गांव में अधिकारियों को भेजा और परिणाम बहुत संतोषजनक रहे.उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की पिछली सरकार के दौरान केवल कुछ लोगों को ही वृद्धावस्था पेंशन या विधवा पेंशन मिल रही थी और जब यह बात हमारे संज्ञान में आई तो हमने एक कानून बनाया और सभी वृद्धों एवं विधवाओं को पेंशन देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की योजनाएं केवल कागजी थीं. हम लोगों की जरूरतों को समझने के लिए गांवों में गए और अब लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में जेएमएम को वोट देने की अपील की ताकि उनकी गठबंधन सरकार का अच्छा काम जारी रहे.