Left Banner
Right Banner

न रखा हलवाई, न केटरर…सगाई में कपल ने दी ऐसी दावत, हैरान रह गए मेहमान

भारतीय शादियों की तैयारी में ढेर सारी मेहनत और समय लगता है. दूल्हन के लहंगे से लेकर मेहमानों के खाने तक, हर चीज़ का इंतजाम परफेक्ट होना चाहिए. ये इंतेजाम करने के चक्कर में लोग क्या-क्या जतन नहीं करते. लेकिन सोचिए क्या हो जब शादी का सारा खाना एक क्लिक में आपके दरवाजे पर पहुंच जाए? हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी की चर्चा हो रही है, जहां सगाई समारोह में पारंपरिक कैटरिंग के बजाय स्विगी से खाना मंगवाया गया.

वायरल हुआ यूजर का पोस्ट

इस अनोखे समारोह का खुलासा @shhuushhh_ नामक यूजर ने एक पोस्ट के जरिए किया. यूजर ने लिखा-हाल ही में एक सगाई समारोह में गया था. वहां न कोई हलवाई था, न कैटरर्स की सर्विस. सारा खाना ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से मंगवाया गया था. तस्वीर में स्विगी का डिलीवरी पार्टनर खाने के पैकेट्स टेबल पर रखते हुए दिखाई दे रहा है.

 

स्विगी का मजेदार जवाब

इस पोस्ट के वायरल होते ही स्विगी ने भी मजेदार रिप्लाई किया. स्विगी ने लिखा- इस आदमी को छोड़कर किसी ने भी डील का ऐसा फायदा नहीं उठाया होगा. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिख-शादी का खाना भी हमसे मंगवा लेना. स्विगी का यह जवाब देखकर लग रहा है कि भविष्य में शादियों का खाना भी ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म से मंगवाना आम बात हो सकती है.

 

इंटरनेट पर मची हलचल

इस घटना ने इंटरनेट पर रिएक्शन आने शुरू हो गए. लोग इस अनोखे आइडिया की तारीफ कर रहे हैं और भविष्य की शादियों में ऐसे इनोवेटिव तरीकों की उम्मीद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स और मीम्स भी बनाए हैं, जिसमें वे भविष्य की शादियों की तस्वीरें बयां कर रहे हैं, जहां दूल्हा-दुल्हन से लेकर बारात तक सब कुछ ऑनलाइन ऑर्डर किया गया हो. वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं की भविष्य में, शायद शादी की हर तैयारी कुछ ही क्लिक में पूरी हो जाएगी.

Advertisements
Advertisement