Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से माई-बहिन मान योजना की घोषणा पर कहा कि अब तक किसकी सरकार थी? 90 के दशक को याद कीजिए, इनके ही परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री था. उस समय इन्हें न माई याद आई, न बहन. उस समय इन्हें सिर्फ अपना एमवाई समीकरण याद आया, जिसमें ये लोग जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटते थे. ये लोग आज जिस बहन की बात कर रहे हैं, उसी को गाली देते हैं.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मेरे ही परिवार में मेरी ही मां-बहन को इनकी (RJD) पार्टी के लोगों ने गाली दी. ये महिलाओं को सम्मान देने की बात करते हैं, जबकि उनको मौखिक सम्मान भी ये लोग नहीं दे पाते. उससे गाली-गलौच करने का काम ये लोग करते हैं. बिहार की जनता इन बातों को अच्छी तरीके से जानती है. ये उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहे हैं, जो हमारी NDA सरकारों ने अलग-अलग राज्यों में लागू की हैं.
‘हर कदम पर विशेष राज्य का नजर आता है दर्जा’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि जब आप (तेजस्वी यादव) सत्ता में आते हैं तो आपकी भाषा अलग होती है. आज इन्हें हर कदम पर विशेष राज्य का दर्जा नजर आता है. जब केंद्र में इनकी सरकार और इनके मंत्री थे, तब इन्हें ये दर्जा क्यों याद नहीं आया. यूपीए की सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग क्यों नहीं की. विपक्ष में जाने पर इनकी भाषा बदलती है और सत्ता में जाएंगे तो इनकी बोली बदल जाती है, इनका यहीं चरित्र, बिहार की जनता समझ चुकी है इसलिए इनपर विश्वास नहीं है.
इससे पहले शनिवार को लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की घटना पर प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को थप्पड़ मारना कही से भी जायज नहीं है. उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि उनकी पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.