न डाक्टर, न नर्स! बलिया अस्पताल के बाहर महिला ने दिया बच्ची को जन्म – VIDEO वायरल

 

Advertisement

बलिया : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने बलिया स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है.ये वीडियो आप को हैरान कर देगा.दरअसल बलिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक गर्भवती महिला की डिलीवरी अस्पताल के गेट पर हो रहा है.यह वीडियो यूपी के बलिया जिले के सोनवरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सी.एम. ओ. का कहना है कि मामाले की जाँच ACMO स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जायेगी.जांच के बाद सीएमओ ने स्थानांतरण की कार्यवाही शुरू कर दी.



आप को बता दे कि गर्भवती महिला की डिलीवरी का वायरल हो रहा यह वीडियो बलिया के सोनवरसा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है जो कि बृहस्पतिवर और शुक्रवार कि रात करीब दो बजे की है.वीडियो में पीछे से आवाज भी आ रही है कि इस अस्पताल पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है और न ही उस महिला की कोई खबर लेने वाला है.

 


वीडियो बनाने वाले शख्स युवराज सिंह ने मीडिया को बताया कि वो पेट दर्द का इलाज कराने के लिए अस्पताल आया तो देखा कि एक महिला कि डिलीवरी अस्पताल के गेट पर ही हो रही है और उसकी सुध लेने के लिए कोई कर्मचारी या डॉक्टर नही है.जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बलिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव बर्मन का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो सोनवरसा अस्पताल का है.इस मामले में जाँच बैठा दी गई है और ACMO स्तर के अधिकारी इसकी जाँच कर रहे हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ शख्त कार्यवाई की जायेगी इसके साथ ही सभी सी एच सी और पी एच सी को निर्देश भी दिए गए हैं कि ऐसी गलती की शिकायत कहीं से नहीं मिलनी चाहिए.

*जांच के बाद शुरू हुआ स्थानांतरण की प्रक्रिया*

नोट- वीडियो वायरल होने के बाद 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, सोनबरसा प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए निम्नानुसार कार्रवाई की गई हैं –

1. तत्कालिक प्रभाव से डा० व्यास कुमार, चिकित्साधिकारी, 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय बैरिया सोनबरसा को सामु०स्वा०केन्द्र गड्वार (फेफना) पर चिकित्सकीय कार्य करने के लिए स्थानांतरण किया गया.

2. तत्कालिक प्रभाव से डा० राजेश कुमार,अधीक्षक/स्त्री रोग विशेषज्ञ, सामु०स्वा०केन्द्र सोनबरसा को अधीक्षक, सामु०स्वा०केन्द्र रिग्वन, के पद पर स्थानान्तरण किया गया.

3. तत्कालिक प्रभाव से श्रीमती प्रियंका सिंह, स्टाफ नर्स, सामु०स्वा०केन्द्र सोनबरसा को सामु०स्वा०केन्द्र नरही स्थानान्तरण किया गया.

4. तत्कालिक प्रभाव से श्रीमती कंचन, स्टाफ नर्स (संविदा), सामु०स्वा०केन्द्र सोनबरसा को सामु०स्वा०केन्द्र जयप्रकाश नगर स्थानांतरण किया गया है.

Advertisements