AK Sharma on Bihar electricity poll promise: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार (एके) शर्मा ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा ऐलान किए गए फ्री बिजली योजना पर तंज कसा है. शर्मा ने इस योजना को लेकर कहा है, ‘ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा,’ जिसका इशारा इस बात की ओर था कि इस तरह की मुफ्त योजनाएं हकीकत से दूर हैं और क्योंकि गांवों में भारी मात्रा में बिजली की कटौती हो रही है.
यह टिप्पणी खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व में हैं. ऐसे में एक ही गठबंधन के दो राज्यों की सरकारों के बीच बिजली और ऊर्जा योजना को लेकर यह तंज पार्टी के आंतरिक मतभेदों को भी उजागर करता है.
VIDEO | Mathura: UP Energy and Urban Development Minister AK Sharma (@aksharmaBharat) on free electricity up to 125 units in Bihar, says, "Electricity is free in Bihar but it will be free only when it will be supplied… na bijli ayegi na bill ayega… free ho gayi. Hum bijli de… pic.twitter.com/aXAsIPN0uO
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2025
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और पड़ोसी राज्य के ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली पर तंज कसा जाना अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं. यह टिप्पणी बिहार की सत्ता में बैठी नीतीश सरकार के लिए एक और चुनौती बन सकता है, खासकर जब बात ऊर्जा जैसे अहम मुद्दे की हो.
नीतीश कुमार ने बिजली बिल को लेकर क्या ऐलान किया था?
नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के ठीक कुछ महीने पहले ऐलान किया कि बिहार में गृह उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी. यह फैसला 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा. लगभग 1.67 करोड़ घरों को इससे लाभ होगा. सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस योजना पर क़रीब 3800 करोड़ रुपये खर्च आएंगे. जिसमें उपभोक्ताओं की अतिरिक्त सब्सिडी भी शामिल है.
कांग्रेस ने लिए मजे
कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर यूपी के ऊर्जा मंत्री द्वारा बिहार के सरकार पर तंज कसने का मजा लिया है. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ‘ये तो खेला हो गया.’ बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही अपने-अपने तरीके से ऊर्जा संकट से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल थोड़ा गर्म हो सकता है.