झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोटिंग हुई है. वहीं, 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. इसी बीच बोकारो जिला में कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बड़ा बयान दिया है. बेरमो विधानसभा के चंद्रपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के एक सभा को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह हिंदू-मुस्लिम समेत सभी घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी.
भारतीय जनता पार्टी मीर के इस बयान के विरोध में उतर आई है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस प्रभारी अब्दुल मीर के बयान पर आपत्ति जताई है. बयान को लेकर बीजेपी के झारखंड के प्रवक्ता प्रतुल शाह ने कहा कि उन्होंने घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर की सरकारी योजना का लाभ देने की बात कही थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा यह देश विरोधी बयान है और सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण के लिए दिया गया बयान है. प्रतुल ने चुनाव आयोग से मांग की कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के बाहर को लोगों को देने की घोषणा करने पर कांग्रेस के नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो.
वोट वैंक की राजनीति के लिए गिर है कांग्रेस: प्रतुल
प्रतुल ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस गिर गई है. किसी ने कभी नहीं सोचा था कि कांग्रेस वोटों के ध्रुवीकरण के लिए इस तरह की बयानबाजी करेगी. आपको बता दें कि झारखंड में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोटिंग हुई है.
अनुराग ठाकुर ने भी किया बयान पर पटलवार
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने जो कहा है वो दरअसल राहुल गांधी की भाषा है. वो कह रहे है घुसपैठिय़ों को भी सिलेंडर देंगे. मलतब है कि पिछले 5 साल में इन लोगों ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया था. घुसपैठियों से जमीन लुटवाया है. लेकिन अब झारखंड की जनता कांग्रेस की जमीन उखाड़ देगी.