ना वापसी नई, ना प्रकिया अवैध… अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर जयशंकर की 10 बड़ी बातें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर बयान दिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संधि का जिक्र करते हुए कहा कि यह कानूनी प्रवास को बढ़ावा देने और अवैध प्रवास को रोकने के लिए है. जानिए अमेरिका से 104 भारतीयों की वापसी पर जयशंकर के राज्यसभा में दिए गए बयान की 10 बड़ी बातें-

Advertisement

1. अमेरिका से 104 भारतीयों को वापस भेजा गया: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बताया कि अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है.

2. अवैध प्रवास को रोकने पर जोर: जयशंकर ने कहा कि सभी देशों की ज़िम्मेदारी है कि अगर उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे हैं, तो उन्हें वापस लिया जाए.

3. डिपोर्टेशन की प्रक्रिया नई नहीं: विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया कई सालों से चल रही है, यह कोई नई बात नहीं है.
4. महिला और बच्चों पर कोई पाबंदी नहीं: अमेरिकी एजेंसी ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) ने भारत को बताया कि महिलाओं और बच्चों को डिपोर्टेशन के दौरान restraints (बांधकर रखने) में नहीं रखा जाता.

5. हवाई जहाज में restraints SOP के तहत लगते हैं: 2012 से लागू स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत डिपोर्ट किए जा रहे लोगों को फ्लाइट में restraints (बांधकर) ले जाया जाता है.

6. टॉयलेट ब्रेक के दौरान restraints हटाए जाते हैं: जयशंकर ने बताया कि डिपोर्टेशन के दौरान जब यात्री टॉयलेट जाते हैं तो restraints हटा दिए जाते हैं.

7. डिपोर्ट किए गए लोगों ने अनुभव साझा किए: जो भारतीय वापस लौटे हैं, उन्होंने अपने डिपोर्टेशन के दौरान हुई कठिनाइयों के बारे में बताया है.

8. अमेरिका सरकार से लगातार बातचीत जारी: जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार अमेरिकी सरकार से लगातार बात कर रही है ताकि डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के साथ कोई गलत व्यवहार न हो.

9. ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए एजेंट्स पर कड़ी कार्रवाई जरूरी: विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि अवैध तरीकों से विदेश भेजने वाले एजेंट्स पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

10. कानूनी तरीके से विदेश जाने को बढ़ावा देना जरूरी: जयशंकर ने कहा कि सभी देशों के लिए यह जरूरी है कि वे अवैध प्रवास को हतोत्साहित करें और कानूनी तरीकों से लोगों की आवाजाही को बढ़ावा दें.

बता दें कि अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेजे गए अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर सड़क से संसद तक घमासान मचा हुआ है. विपक्षी सांसद हथकड़ियां पहनकर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कई विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का जिक्र कर घटना की निंदा की.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बहुत बातें की गई कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे दोस्त हैं. फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के तमाम नेता संसद के मकर द्वार के सामने प्रोटेस्ट किया. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हथकड़ियां पहनी.

Advertisements