जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट अंग है और यहां की जनता आतंकवाद के साथ कभी नहीं रही. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा महबूबा मुफ्ती की हर बात का मैं जवाब दूं तो अच्छा नहीं लगेगा. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि ऐसी बातें न करें. हम कभी आतंकवाद के साथ नहीं रहे, ना ही हम पाकिस्तानी थे, ना हैं और ना कभी होंगे. हम भारत का अटूट अंग हैं और भारत का मुकुट हैं.
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों, खासकर एक नवविवाहित महिला के पति की मौत पर भावुक होकर कहा, वह दुल्हन जिसकी हाल ही में शादी हुई थी, उसका दुख हम भी महसूस कर रहे हैं. जितना आप रोए हैं, उतना ही हम भी रोए हैं. हमें भी नींद नहीं आई यह सोचकर कि ऐसे दरिंदे आज भी जिंदा हैं, जो इंसानियत का कत्ल करते हैं.