मध्य प्रदेश के पन्ना से धोखाधड़ी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भतीजे ने अपने बुजुर्ग ताऊ का इलाज कराने अपने साथ ले गया और धोखे उनकी 6 बीघा जमीन अपने नाम करा ली. मामला सामने आने के बाद बुजुर्ग को न्याय के लिए दर-दर भटना पड़ रहा है.
जिला मुख्यालय पन्ना से करीब 50 किलोमीटर दूर अजयगढ़ के ग्राम पाठा निवासी 90 साल के बुजुर्ग बदन सिंह यादव अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ SDM अजयगढ़ के यहां फरियाद लेकर पहुंचे. उन्होंने अपने सगे भतीजे पर धोखे से जमीन हड़ने का आरोप लगाया. मामले के सामने आने के बाद SDM ने जांच के आदेश दिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि वह बीमार हैं, इलाज कराने के बहाने भतीजा खड़क सिंह उन्हें पन्ना से ले गया. जहां उसने जूस में नशीली दवाई मिलाकर उन्हें पिला दी. फिर कहा कि डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे है. पहले इस फार्म पर अंगूठा लगाओ. ऐसे पूरी 6 बीघा जमीन धोखे से उसने अपने नाम कर ली.
आरोप है कि भतीजे ने उसकी बिना जानकारी के रजिस्ट्रार कार्यालय में उससे अंगूठा लगवाए और रजिस्टर के सामने उससे हां-हां कहलवाता रहा और बुजुर्ग की पूरी 6 बीघा जमीन धोखे से अपने नाम करा ली. बाद में वृद्ध और उसके परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो बुजुर्ग सहित उसका पूरा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. धोखाधड़ी कर जमीन का विक्रय पत्र लिखवाने की शिकायत SDM अजयगढ़ के यहां की गई है, वहीं SDM ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है.