श्मशान घाट में महिला के साथ कार में ‘इश्कबाजी’ करते पकड़े गए नेताजी, हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है. यह घटना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट के पास की बताई जा रही है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी नेता राहुल वाल्मीकि अंडरगारमेंट में कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं और भीड़ को देखकर लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से वीडियो न बनाने और उन्हें जाने देने की गुहार लगाई, जबकि उनके साथ मौजूद महिला ने दुपट्टे से चेहरा छिपाने की कोशिश की. यह घटना शुक्रवार (11 जुलाई) की शाम की बताई जा रही है, जब स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट के पास एक संदिग्ध कार खड़ी देखी. शक होने पर उन्होंने कार की तलाशी ली और राहुल वाल्मीकि को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.

इसके बाद लोगों ने तुरंत मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में राहुल बार-बार माफी मांगते और वीडियो न बनाने की अपील करते दिख रहे हैं. इधर राहुल वाल्मीकि के पिता का दावा है कि यह वीडियो 5-6 महीने पुराना है और इसे राजनीतिक साजिश के तहत वायरल किया गया है. वहीं बुलंदशहर के एसपी (देहात) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है, पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान करने में जुटी है.

Advertisements
Advertisement