MP News: इंदौर में जमीन पर कब्जा दिलाने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग कराने वाले सुरेश पटेल पर बड़ी कार्रवाई की गई है. आज सुबह पांच बजे प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ सुरेश पटेल की कोठी पर पहुंची. इस दौरान कोठी के मालिक और उनके समर्थकों कार्रवाई का विरोध भी किया. लेकिन प्रशासन ने चार जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से कोठी को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.
प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले इस कोठी के मालिक को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. नगर निगम ने अवैध निर्माण के मामले में सुरेश पटेल को नोटिस जारी किया था, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जब उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया तो नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी.
तहसीलदार और पटवारी पर करवाई थी फायरिंग
बता दें कि कि इससे पहले जब कोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार और पटवारी प्रशासन की टीम के साथ सुरेश पटेल के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. इस दौरान सुरेश पटेल के इशारे पर सुरक्षा गार्ड ने जमीन की नपती कर रहे तहसीलदारों और पटवारी पर गोली चला दी थी. जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई. अधिकारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था.
चार आरोपियों के खिलाफ लगाई गई थी रासुका
अधिकारियों की शिकायत पर आरोपी सुरेश पटेल, प्रदीप मिश्रा, जयकुमार और जयदीप मिश्रा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया था. साथ ही चारों आरोपियों पर रासुका भी लगाई गई थी. जिसको लेकर जिला कलेक्टर की भी प्रतिक्रिया आई थी उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा इलाके में गुंडागर्दी कर इलाके में खौफ पैदा किया जा रहा है. इसलिए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं आज नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.