इजराइल हमास जंग को लेकर पीएम नेतन्याहू के खिलाफ उनकी सरकार के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऐसा समझौता मूर्खतापूर्ण होगा, जो आतंकवाद की जीत और इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने.
इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने शनिवार को धमकी दी कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा समझौता करते हैं, जिसमें हमास के खात्मे के बिना युद्ध को समाप्त करना होगा, तो गठबंधन सरकार को गिरा दिया जाएगा. यहूदी पावर पार्टी के अतिराष्ट्रवादी प्रमुख ने एक्स पर कहा, ऐसा सौदा मूर्खतापूर्ण, आतंकवाद की जीत और इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा.
राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने दी धमकी
दरअसल इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने धमकी दी कि यदि हमास के साथ कोई समझौता किया गया तो वह सरकार गिरा देंगे. बता दें कि पीएम नेतन्याहू की गठबंधन सरकार के पास 120 सीटों वाली नेसेट (इजराइल की संसद) में 64 सांसद हैं. नेसेट में किसी भी समझौते को पारित करने के लिए उसे 61 सांसदों के समर्थन की जरुरत होती है.
युद्ध विराम समझौते का कड़ा विरोध
वहीं बेन-ग्विर की यहूदी पावर पार्टी के पास नेसेट में 14 सांसद हैं, जिसका मतलब है कि वह आसानी से सरकार को गिरा सकते हैं. बता दें कि बेन-गविर और वित्त मंत्री बेज़ेलेल स्मोत्रिच हमास के साथ किसी भी युद्ध विराम समझौते का कड़ा विरोध करते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा था कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए समझौता कराने की कोशिश कर रहे वार्ताकारों ने एक रूपरेखा तैयार की है, जो एक समझौते तक पहुंच सकती है.
हमास की मांग अस्वीकार
इस महीने की शुरुआत में हमास और इजराइल के बीच युद्ध-विराम समझौता होने से रुक गया था क्योंकि हमास ने यह मांग की थी कि युद्ध समाप्त होने के बाद इजराइली सेना गाजा से पूरी तरह हट जाएगी और इसके बदले में हमास उनके सभी बंधकों को रिहा कर देगा, लेकिन इजराइल ने हमास की इस मांग को अस्वीकार कर दिया था.
गाजा पट्टी पर घातक हमला
इजराइल ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी पर घातक हमला किया, जिसमें कम से कम 26,751 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 65,636 घायल हुए हैं. इससे पहले हमास के हमले में लगभग 1,200 इजराइली मारे गए थे और अन्य को बंधक बना लिया गया था.