इटावा में शराब माफिया का नेटवर्क! खाली बोतलों में भरकर बेची जा रही शराब

इटावा: बकेवर कस्बे में एक व्यक्ति होटलों से खाली शराब की बोतलें उठाकर अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया है. यह व्यक्ति बाइक से नकाब और हेलमेट पहनकर सुबह-सुबह विभिन्न होटलों में जाता है और खाली बोतलें अपने बैग में भरकर ले जाता है.

क्या पुलिस जानबूझकर भी अनजान बनी है या 

सूत्रों के अनुसार, यह व्यक्ति रोजाना इसी तरह होटलों से खाली बोतलें लेकर जाता है और उनमें शराब भरकर कहीं और बेच देता है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है कि वह कहां से आता है और कहां शराब बेचता है.
यह व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश कर रही है. यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है और कानून का उल्लंघन है.

यह मामला बकेबर क्षेत्र का ही नही है बल्कि जसवंतनगर क्षेत्र भी  में अपनी अपनी निजी दुकानों,होटलों व ढाबों पर शराब की बिक्री की जाती है.

 

Advertisements
Advertisement