लॉन्च हुआ नया Aadhaar app, अब कहीं नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, UPI की तरह QR Code स्कैन करने भर से होंगे सारे काम

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार का नया ऐप को टेस्टिंग फेज में लॉन्च कर दिया है. नए ऐप की मदद से यूजर्स के लिए डिजिटल वेरिफिकेशन करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा. ऐप यूजर्स को फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत के बिना डिजिटल तरीके से आधार वेरिफिकेशन की सुविधा प्रदान करेगा.

Advertisement

क्या है आधार के नए ऐप में खास

  • आधार के नए ऐप से फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग के जरिए डिजिटली वेरिफिकेशन होगा.
  • आधार के नए ऐप से यूजर्स के अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा. प्राइवेसी में इजाफा होगा.
  • अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. होटल, दुकान या यात्रा के दौरान फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी.
  • आधार के नए ऐप से फर्ज़ीवाड़ा और एडिटिंग की कोई गुंजाइश नहीं होगी.

अश्विनी वैष्णव ने नए आधार ऐप को लेकर क्या कहा?

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर ऐप को पेश किया है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे यूजर्स को गोपनीयता बढ़ेगी. आधार डेटा दुरुपयोग या लीक नहीं होगा.

नए आधार ऐप डिजिटल इंडिया को सशक्त करने में बड़ा कदम है. इसके मदद से डिजिटल पहचान की प्रक्रिया सरल और सुरक्षित बनेगी. इससे लोगों की पहचान केवल कुछ क्लिकों में ही प्रमाणित हो सकती है, और यह समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाता है.

Advertisements