सागर : शहर में स्मार्ट मीटर लगे होने के बावजूद भी बिजली चोरी के मामले नहीं थम रहे हैं, लेकिन शहर में लगे बिजली के स्मार्ट मीटर भी अब बिजली चोरी पकड़ने में भी मददगार साबित हो रहे हैं.
बिजली कंपनी के कर्मचारी स्मार्ट मीटर की निगरानी करते हुए इनसे की जा रही छेड़छाड़ को पकड़कर बिजली चोरी पकड़ रहे हैं, शहर में बिजली चोरी के तीन दिन के भीतर 72 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी देते हुए बिजली कंपनी के नगर संभाग के कार्यपालन यंत्री अजीत चौहान ने बताया कि स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर तकनीक के सहारे पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि वह स्मार्ट मीटर के साथ किसी तरह की भी छेड़खानी न कर सके और बिजली चोरी के मामलो पर भी नियंत्रण लगाया जा सके.
उन्होंने बताया कि न्यूट्रल कंट्रोल, मीटर बायपास, केबल कट, मीटर शंट के बिजली चोरों को पकड़ा गया है और सभी मीटरों की खपत चैक करने संभागीय स्तर पर टीम बनाई गई है. टीम चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की सूची अधिकारियों और कर्मचारियों को उपलब्ध करवा रही है.
बिजली विभाग के नेतृत्व में टीमें लगातार काम कर रही हैं। अभियान के तहत इन टीमों ने धारा 135 के तहत 72 प्रकरण चोरी के बनाए हैं. उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा,और जो भी बिजली चोरी करते या स्मार्ट मीटर में किसी भी तरह की छेड़खानी करते पाया जाएगा उन पर भी यह कार्यवाही की जाएगी.
सागर जिले में यह कार्यवाही लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेंगी.