वेद व्यास प्राथमिक विद्यालय खटाम्बा के नये भवन का हुआ लोकार्पण

नगर प्राथमिक शिक्षा समिति वडोदरा द्वारा संचालित महर्षि वेद व्यास प्राथमिक विद्यालय, खटांबा गांव के प्राथमिक विद्यालय के नये भवन का लोकार्पण आज स्कूली विद्यार्थियों एवं माननीय नगर प्राथमिक शिक्षा समिति द्वारा किया गया. अध्यक्ष मिनेशभाई पंड्या, मा. शासक श्वेताबेन पारगी, मा. यह सदस्यों, गांव के सरपंच श्री कमलेशभाई वलंद और एसएमसी परिवार की उपस्थिति में किया गया.

वर्ष 2020-21 में जब इस स्कूल को नगर प्राथमिक शिक्षा समिति, वडोदरा में शामिल किया गया, तो स्कूल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक नया स्कूल बनाने का प्रयास किया गया, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके और आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन. इस विद्यालय के नये भवन के लिए अध्यक्ष माइंसभाई पंड्या सहित समस्त नगर प्राथमिक शिक्षा समिति टीम एवं ग्राम सरपंच के प्रयासों से आज नवीन विद्यालय भवन का मुहूर्त किया गया. बहुत ही कम समय में विद्यालय में नये भवन का निर्माण कराया जायेगा तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को समायोजित करने का प्रयास किया जायेगा.

इस अवसर पर श्वेताबेन पारगी, निपाबेन पाटनी, जिग्नेशभाई पारिख, आदित्यभाई पटेल, रंजीतभाई राजपूत, किरणभाई सालुंके, विजयभाई पटेल उपस्थित थे। इस अवसर पर गांव के सरपंच कमलेशभाई वालंद सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और गांव के लोग उपस्थित थे।

Advertisements