सागर में ठगी का नया मामला, बुजुर्ग महिला से चैन और बालियां ले भागे बदमाश

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चौंकाने वाली ठगी की वारदात सामने आई। यहां 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला को दो बदमाशों ने नोटों की गड्डी दिखाकर और भावनात्मक बातों में उलझाकर सोने की चैन और कानों की बालियां उतरवा लीं और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें दोनों संदिग्ध युवक साफ नजर आ रहे हैं।

ठगी की शिकार महिला गोमती शर्मा, निवासी इतवारा जैन मंदिर के पास, ने पुलिस को बताया कि वह गणेश प्रतिमा खरीदने बड़ी बाजार गई थीं। वापसी के दौरान रास्ते में दो युवक मिले जिन्होंने बीना का रास्ता पूछा। महिला ने उन्हें दिशा बताई तो युवकों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं और उन्होंने खाना भी नहीं खाया। महिला ने उन्हें मदद करने की बात कही और इसी बहाने दोनों युवकों ने उन्हें गली की ओर ले जाकर बातचीत में उलझा लिया।

इस दौरान युवकों ने चालाकी से महिला से गले की सोने की चैन और कानों की बालियां उतरवाईं और उन्हें हाथ में देकर कहा, “मम्मी, ये आपके गहने हैं।” महिला जब तक समझ पाती, दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। होश आने पर उसने देखा कि गहने गायब हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू की। थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं, जिनके आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। चूंकि वारदात मोतीनगर थाना क्षेत्र में हुई है, इसलिए केस से संबंधित कार्रवाई वहां ट्रांसफर की गई है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा होने की संभावना है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement