नवागत कलेक्टर संजय कुमार जैन ने संभाली कमान, विकास योजनाओं की होगी सख्त मॉनिटरिंग

मऊगंज : जिले के नवागत कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर जिले की विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक विषयों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले के विकास कार्यों को गति मिल सके.

Advertisement

 

बैठक में कलेक्टर जैन ने खासतौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, अधोसंरचना, सामाजिक सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में सक्रिय रहकर योजनाओं के लाभार्थियों तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का सही क्रियान्वयन तभी संभव है जब अधिकारी जमीनी हकीकत से जुड़कर काम करें.

कलेक्टर ने जिले में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया और कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि आम जनता को सुरक्षित वातावरण मिले. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनसुनवाई और शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करें, ताकि नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े.

 

इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर जैन ने सभी से अपेक्षा की कि वे टीम वर्क के साथ कार्य करें और जिले के विकास में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं.

Advertisements