नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 2.5 लाख मुआवजे का ऐलान..

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मच गई. जिससे 18 लोगों की जान चली गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल व विपक्ष के कई नेताओं ने दुख जताया है. इसी बीच हादसे के शिकार पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. जिसके अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1.0 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख जताया. वैष्णव ने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. पूरी टीम उन सभी लोगों की सहायता करने के लिए काम कर रही है जो इस दुखद घटना से प्रभावित हुए हैं.

प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के शिकार लोगों की प्रशासन द्वारा लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार मृतकों की पहचान आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा. ये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं.

इसके अलावा हादसे में दिल्ली के 8 लोगों की भी मौत हुई है. जिनमें पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई. ये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले साथ थे. जबकि एक अन्य की पहचान संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा के रूप में हुई है

हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. हादसा कैसे हुआ इसको लेकर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त फ्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति खड़ी थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी और कई यात्री फिसल कर गिर गए. जिससे यह दुखद हादसा हुआ. इस हादसे की उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.

मृतकों के परिजनों के लिए बिहार सरकार ने भी किया मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में मरने वाले बिहार के लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है. वहीं, घायलों को भी सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

Advertisements