गौरेला पेंड्रा मरवाही में नया जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त, डॉ. अनिल तिवारी ने संभाला पदभार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर बदलाव हुआ है। डॉ. अनिल तिवारी ने नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है, जबकि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश कुमार शास्त्री का स्थानांतरण सहायक संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के पद पर हुआ है.

Advertisement

नए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी का कार्यालयीन स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी  जगदीश कुमार शास्त्री को श्रीफल, साल और उपहार भेंट कर विदाई दी गई। श्री शास्त्री ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में स्टाफ के सकारात्मक सहयोग की प्रशंसा की और नए अधिकारी के साथ पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की.

पूर्व डीईओ को हटाने के पीछे का कारण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं.इसका कारण बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन है, जो जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है.मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंगेली में कलेक्टरों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें मुंगेली, बिलासपुर और जीपीएम कलेक्टर शामिल हुए.इस बैठक में जिले के विकास और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए चर्चा की गई.

 

Advertisements