इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक न्यू प्राइवेसी फोक्स्ड फीचर्स का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Advanced Chat Privacy है. इस फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स की सबसे ज्यादा सेंसटिव कंवर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा. अब इस फीचर्स को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है.
इस नए फीचर के तहत नई सेटिंग मिलेगी, जो पर्नसल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी. ऐसे में यूजर्स को जब भी लगेगा कि उसकी कोई चैट ज्यादा सेंसटिव है तो वे Advanced Chat Privacy की मदद से अपने कंटेंट को WhatsApp से बाहर शेयर किए जाने से रोक सकेंगे.
अन्य लोगों पर लगेगी लगाम
WhatsApp के इस लेटेस्ट अपडेट के बाद सेटिंग्स में दिए गए ऑप्शन को ऑन करने के बाद आप अन्य लोगों को चैट एक्सपोर्ट करने, फोन पर मीडिया ऑटो-डाउनलोड करने से रोक सकते हैं.
ऐसे में आप बड़ी ही आसानी से सामने वाले यूजर्स को ये भरोसा दिला पाएंगे कि चैट में मौजूद कंटेंट या आपकी बातचीत की कहीं लीक नहीं होगी.
ऐसे ऑन कर सकेंगे सेटिंग्स
नए फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा. इसके लिए चैट के नाम पर और फिर ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ पर टैप करें.
बताते चलें कि यह इस फीचर का पहला वर्जन है. आने वाले दिनों में कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर और भी बहुत कुछ जोड़ा जाएंगा. इसमें सुरक्षा से जुड़े कई अन्य फीचर्स भी शामिल किए जा सकेंगे. ग्लोबल रोलआउट के बाद कुछ यूजर्स तक ये फीचर पहुंच गया है और बाकी लोगों को जल्द ही मिल जाएगा.
WhatsApp में प्राइवेसी के अन्य फीचर
यहां आपको बता देते हैं कि WhatsApp में प्राइवेसी के मद्देनजर कई फीचर्स मौजूद हैं. यहां आप चाहें तो अपनी किसी पर्सनल चैट पर लॉक कर सकते हैं. किसी भी चैट को लॉक करने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें, उसके बाद नए ऑप्शन मिलेंगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो चैट लॉक का भी ऑप्शन मिल जाएगा.