Vayam Bharat

आ गए Google Pay पर नए फीचर्स, अब बदल जाएगा मोबाइल पेमेंट का एक्सपीरियंस

Google Pay भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेमेंट ऐप्स में से एक है. Google ने अपने इस पेमेंट ऐप में कुछ नए फीचर्स को शामिल करने का ऐलान किया है. इसमें UPI सर्किल, UPI वाउचर, क्लिकपे क्यूआर और कई अन्य नए फीचर्स शामिल हैं. ये सभी फीचर्स इस साल के अंत तक सभी को मिल सकते हैं.

Advertisement

Gooogle Pay के इन लेटेस्ट फीचर्स की मदद से यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट का नया एक्सपीरियंस मिलेगा. UPI Circle आपके करीबी लोगों को उनके बैंक खाते को लिंक किए बिना डिजिटल भुगतान करने में मदद करता है. यह उन लोगों के लिए काफी फायदे का सौदा है, डिजिटल पेमेंट करने से हिचकिचाते हैं.

क्लिकपे क्यूआर के कई फायदे
Google के लेटेस्ट फीचर्स क्लिकपे क्यूआर है. Google ने इसे NPCI भारत बिल पे के साथ मिलकर तैयार किया है. इससे यूजर्स अपने बिल का भुगतान बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Pay App से किसी भी बिलर द्वारा जनरेट किए गए क्लिकपे क्यूआर को स्कैन करना होगा. इससे आपको बिल की लेटेस्ट जानकारी मिल जाएगी.

क्या है UPI Vouchers?
UPI Vouchers एक तरह के डिजिटल प्रीपेड कार्ड होते हैं, जिन्हें आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं. इन वाउचर्स का इस्तेमाल किसी भी UPI पेमेंट के लिए किया जा सकता है और इसके लिए रिसीवर को अपने UPI को किसी भी बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी.

Tap And Pay का फीचर्स
Google Pay में पेमेंट को सिंपल बनाने के लिए RuPay cards के लिए Tap & Pay को रोलआउट किया है. इसके लिए यूजर्स को अपना Tap & Pay कार्ड Google Pay में शामिल करना होगा. इसके बाद सिर्फ पेमेंट मशीन पर मोबाइल को टच करके पेमेंट की जा सकती है.

UPI Lite के लिए आया ऑटो-पे
Google Pay ने UPI Lite के लिए Autopay को पेश किया है. यूजर्स के UPI Lite में जैसे ही बैलेंस कम होगा,उसके बाद यह ऑटोमैटिक बैलेंस एड हो जाएगा. UPI Lite छोटी-मोटी पेमेंट के लिए तैयार किया गया है, जहां यूजर्स को पेमेंट के लिए बार-बार पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती है.

Advertisements