गोंडा में ‘विकास’ की ‘नई उड़ान’, सरकार के 8 साल पूरे, लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी

गोण्डा : उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद के सभी विधानसभाओं एवं विकास खण्डों में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को लाभान्वित किया.

Advertisement

वेंकटाचार क्लब में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 60 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, वैशाखी एवं व्हीलचेयर का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.

विभिन्न विभागों ने दी जानकारी और वितरित किए लाभ

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2017 से अब तक की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने विभागीय योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी. आयुष्मान भारत योजना पर डॉ. संदीप तिवारी ने प्रकाश डाला, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आकृति मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की.

पंचायती राज विभाग द्वारा पिछले 8 वर्षों की उपलब्धियों को ग्राम प्रधानों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. विधानसभा कटरा बाजार के अंतर्गत विकासखंड कटरा बाजार में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई.

सम्मान और प्रशस्ति पत्र वितरण

विकास खंड तरबगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि/ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार पाण्डेय और नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना की उपस्थिति में क्षेत्र के सम्मानित प्रधानों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किसरका.

विकास खंड बभनजोत में भी कार्यक्रम का आयोजन

गौरा विधानसभा के विकास खंड बभनजोत में भी सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक प्रभात कुमार वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रधान संघ के पदाधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं.

उद्यान विभाग की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के दौरान उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई और मिनिसेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयार पौधों का वितरण किया गया.

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस कार्यक्रम ने जिले में विकास की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया.

 

Advertisements