सड़क पर पुलिस का नया अवतार: मौके पर बनी जज, ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा भागता हाईवे

 

Advertisement

मऊगंज: मऊगंज थाना क्षेत्र के पेपखार में सोमवार को एक ओवरलोड हाईवे वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन सड़क पर मौजूद लोगों ने वाहन चालक की लापरवाही देख गुस्से में आकर उसे पकड़ने के लिए पीछा करना शुरू कर दिया.ग्रामीणों ने करीब 5 किलोमीटर तक हाईवे वाहन का पीछा किया और बरांव स्थित गणेश मंदिर के पास वाहन को रोकने में सफल रहे.

 

घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामला गर्माता देख पुलिस ने घटनास्थल पर ही दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी और सड़क पर ही ‘जज’ की भूमिका निभाई. पुलिस ने वाहन चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न करने की सख्त हिदायत दी. साथ ही, बाइक सवार युवक को भी संयम बनाए रखने की सलाह दी गई.

 

इस पूरी घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की, लेकिन साथ ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि ऐसे भारी वाहनों की लापरवाही के कारण अक्सर सड़क हादसे होते हैं, जिन्हें रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए.

 

मऊगंज क्षेत्र में पुलिस द्वारा सड़क पर ही सुलह-समझौता कराने की इस अनोखी कार्रवाई की हर ओर चर्चा हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता ने एक बड़ा विवाद टाल दिया.

Advertisements