महिला सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश में नई पहल, दतिया में लागू हुआ पिंक सायरन, सुरक्षा के लिए मिली नई ताकत

 

मध्य प्रदेश : दतिया -कोलकाता पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को लेकर पूरे देश भर में प्रदर्शन हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट देशभर महिला सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए इसके बाद महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारे एक्टिव हुई.

मध्य प्रदेश सरकार ने महिला उत्पीड़न जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और अस्पताल सहित तमाम कैंपस सुरक्षित रहें इसके लिए पिंक सायरन सुविधा लागू की और मध्य प्रदेश का दतिया पहले ऐसा जिला बना जिसमें जिला कलेक्टर संदीप माकिन ने दतिया जिला अस्पताल में पिंक सायरन सुविधा लागू कर दी है.

दतिया जिला अस्पताल में सात स्थानों पर सायरन को ऑपरेट करने वाले बटन एवं तीन स्थानों पर बड़े सायरन लगाए गए. यह सुविधा महिला उत्पीड़न होने से पहले इस्तेमाल करने पर तत्काल एक्टिवेट होगा.

Advertisements
Advertisement