मऊगंज: विंध्य क्षेत्र के मऊगंज जिले में मंगलवार की सुबह एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब जिले के कलेक्टर संजय जैन स्वयं साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. उनके साथ जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी साइकिल पर सवार थे. यह पहल कमिश्नर के निर्देश पर शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता और ईंधन बचत को बढ़ावा देना है.
कलेक्टर संजय जैन ने कहा- हम सिर्फ निर्देश देकर बदलाव की अपेक्षा नहीं कर सकते, शुरुआत खुद से करनी होती है. पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों की रक्षा ज़रूरी है. सप्ताह में एक दिन साइकिल से कार्यालय आने की पहल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. मऊगंज कलेक्टर की इस पहल के तहत हर मंगलवार को जिला मुख्यालय के अधिकारी साइकिल से कार्यालय पहुंचेंगे. यह संदेश तहसील और जनपद स्तर तक भी भेजा गया है.
राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, और पंचायत विभाग के अधिकारी इस अभियान में भाग ले रहे हैं. आने वाले दिनों में इसे आम जनता तक भी पहुंचाने की योजना है. साइकिल चलाना न केवल वायु प्रदूषण को कम करता है, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है. लगातार बढ़ते वाहन और पेट्रोल-डीजल की खपत से जहां एक ओर पर्यावरण पर असर पड़ता है, वहीं दूसरी ओर शारीरिक निष्क्रियता भी बढ़ती जा रही है. इस पहल से दोनों समस्याओं पर एक साथ प्रहार किया गया है.
मऊगंज प्रशासन की यह पहल सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि व्यवहारिक बदलाव की दिशा में एक ठोस कदम है. अब देखना यह है कि कितने सरकारी विभाग और आम नागरिक इस मुहिम से प्रेरणा लेकर पर्यावरण व स्वास्थ्य को लेकर सजग होते हैं.