नए कानून, नई ताकत, अपराधियों की अब खैर नहीं, सीधी पुलिस को दी जा रही खास ट्रेनिंग

सीधी : पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा जिले के समस्त विवेचको को नवीन आपराधिक कांनून के बारे में पारंगत करने एवं व्यवहारिक रूप से भी अमल में लाने के उद्देश्य से त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र सीधी को निर्देशित किया गया था.

Advertisement

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार सीधी में, सीधी पुलिस के लिये नवीन आपराधिक कानून के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण सत्र का सुभारम्भ किया गया. प्रशिक्षण का सुभारम्भ माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया था पुलिस अधीक्षक सीधी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि नवीन कानून में कई सारी धाराएं है जिनका प्रयोग कर हम अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधी को सजा दिला सकते है.

उन धाराओं का भी आप सभी प्रयोग में लाना सुनिश्चित करें, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को कहा कि आप सभी ई-साक्ष्य एप के माध्यम से घटना स्थल की फोटो/वीडियो दर्ज करना सुनिश्चित करें. इसके लिए आप सभी को उक्त कार्य में और अधिक पारंगत होने की आवश्यकता है.

तथा नवीन कानून से संबंधित जानकारियां अन्य विवेचकों से भी साझा करना चाहिए. एक दूसरे के सहयोग से नवीन कानून का सफल क्रियान्वयन होगा।नवीन कानून न्याय पर आधारित है,और पुलिस का उद्देश्य है कि पीड़ित को इसके माध्यम से शीघ्र व सुलभ न्याय मिले.

Advertisements