नई-नई शादी और पति ने दिया ये सिला, शराब पीकर गला दबाया…. सास ने की मदद

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में बीते दिनों एक नवविवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी. जवाहर नगर के लोहार टोला की इस वारदात की गुत्थी सुलझा ली है. जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी और आरोपी की मां ने साक्ष्य छुपाने में मदद की थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 17 फरवरी को नवविवाहिता दीपा अगरिया की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी. पुलिस को शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

मां ने भी दिया अपने बेटे का साथ

आरोपी संजय ने बताया कि उसकी पत्नी को उसका शराब पीना पसंद नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. हत्या के बाद संजय ने इसे हादसा बताने की कोशिश की और पत्नी को जिला अस्पताल ले गया, जहां पुलिस भी पहुंची. इस दौरान उसकी मां राजकुमारी अगरिया ने भी बेटे का साथ दिया और साक्ष्य छुपाने में मदद की.

पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पति संजय और उसकी मां राजकुमारी अगरिया को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

Advertisements
Advertisement