Vayam Bharat

RPF के “रसोइये” का नया मेन्यू: दिन में खाना, रात में कोयले की चोरी!

चंदौली: डीडीयू मंडल के मानस नगर आर पी एफ पोस्ट के अंतर्गत अप यार्ड में एक ऐसी चोरी की कहानी सामने आई है, जिसने RPF की सुरक्षा व्यवस्था पर तीखे सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार चोर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि RPF बैरक का खाना बनाने वाला रसोइया ही है.

Advertisement

दिन में RPF के जवानों के लिए खाना बनाने वाला यह रसोइया रात के समय चार से पांच लोगों की टोली लेकर सक्रिय हो जाता है और कोयले की चोरी करने में जुट जाता है.

लंबे समय से चल रही इस चोरी की घटना ने साबित कर दिया है कि चोरों के हौसले RPF की उपस्थिति के बावजूद भी बुलंद हैं. स्थानीय लोगों और रेलवे अधिकारियों ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और सुरक्षा व्यवस्था पर कोई सवाल न उठे.

Advertisements