Vayam Bharat

चोरी का नया तरीका: डिलीवरी का बहाना बनाकर अस्पताल में घुसे युवक, 53 हजार रुपये लेकर फरार

 

Advertisement

चंदौली : जिले के सकलडीहा कस्बे के ईटवा गांव में बुधवार को एक निजी अस्पताल में चोरी की चौंकाने वाली घटना हुई. दो युवक डिलीवरी कराने का बहाना बनाकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर के चैंबर में घुसकर मास्टर चाबी की मदद से अलमारी से 53 हजार रुपये चुरा लिए.

ईटवा गांव स्थित श्री साईं हॉस्पिटल के दूसरे तल पर डॉक्टर मनोज राय का परिवार रहता है. सुबह डॉक्टर अपने स्नान और ध्यान में व्यस्त थे, तभी दो युवक अस्पताल पहुंचे. एक युवक ने कर्मचारियों से डिलीवरी के संबंध में चर्चा की और बाहर चला गया, जबकि दूसरा युवक डॉक्टर के चैंबर में रुक गया.

डॉक्टर के चैंबर में काले शीशे और पर्दे का फायदा उठाकर युवक ने मास्टर चाबी से अलमारी खोली और उसमें रखे 53 हजार रुपये चुरा लिए. चोरी के बाद दोनों युवक मरीज लेकर आने का बहाना बनाकर वहां से फरार हो गए.

स्नान के बाद जब डॉक्टर मनोज राय अपने चैंबर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अलमारी खुली हुई थी और मास्टर चाबी अलमारी के अंदर ही पड़ी थी. यह देखकर उन्हें समझते देर नहीं लगी कि किसी ने चोरी की है.

घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की. पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर हरिनारायण पटेल ने बताया कि चोरी की घटना को सुलझाने के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया गया है.

Advertisements