दुर्ग शहर की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को दूर करने राज्य सरकार ने 6 करोड़ 50 लाख 53 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। इस राशि से शिवनाथ नदी इंटकवेल पर 120 एचपी क्षमता के तीन हाई कैपेसिटी मोटर पंप लगाए जाएंगे, जिन्हें आधुनिक स्काडा सिस्टम से संचालित किया जाएगा।
योजना के तहत गया नगर वार्ड-4 में 15 लाख लीटर क्षमता की नई पानी की टंकी बनाई जाएगी, जिस पर लगभग 1.99 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए राइजिंग लाइन डाली जाएगी, जिसकी लागत 1.21 करोड़ रुपए होगी। स्काडा सिस्टम की स्थापना पर 18 लाख रुपए का व्यय तय किया गया है।
नगर निगम महापौर अल्का बाघमार ने बताया कि नई टंकी बनने से गया नगर, मठपारा, राजीव नगर और राम नगर वार्ड के निवासियों को पेयजल की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही शहर के अन्य इलाकों में पानी की परेशानी दूर करने के लिए 20 लाख रुपए अतिरिक्त स्वीकृत किए गए हैं।
महापौर ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य जेम पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी निविदा प्रक्रिया से कराए जाएंगे और पूरा होने के बाद उपयोगिता रिपोर्ट व फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उनका कहना है कि इस परियोजना से दुर्ग का जल वितरण तंत्र और अधिक आधुनिक और सक्षम बनेगा।
इस योजना के पूरा होने से चार प्रमुख वार्डों की जल समस्या स्थायी रूप से हल होने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यदि काम तय समय पर पूरा हुआ तो आने वाले गर्मी के मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।