एक्शन में नए पुलिस कमिश्नर, 17 अपराधियों के खिलाफ पासा एक्ट एवं 25 अपराधी के विरुद्ध तड़ीपार की हुई कार्रवाई

सूरत में नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाया है. सूरत शहर में नकबजनी, वाहन चोरी, मोबाइल फोन चोरी, चोरी, मारपीट, बलात्कार, पोक्सो, छेड़ती के अपराध में पकड़े गए और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए कुल 17 आरोपियों को पुलिस ने पासा कर अलग-अलग जेलों में भेज दिया. कमिश्नर ने एक ही दिन में कुल 25 आपराधिक मानसिकता वाले आरोपियों पर तड़ीपार की कार्रवाई की है.

Advertisement

Ads

संयोगवश, कार्यवाहक पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर के सेवानिवृत्त होने के 73 दिन बाद तक स्थायी आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण सूरत शहर में गंभीर अपराधों में वृद्धि के कारण राजकोट और वडोदरा में दुर्दांत अपराधियों को सबक सिखाकर अनुपम सिंह गहलोत ने सूरत में अधिकारियों, सभी पीआई और पत्रकारों से स्थिति की जानकारी लेने के बाद सूरत शहर की पूरी स्थिति को नियंत्रित करने के शुरुआत की है.

Advertisements