Vayam Bharat

श्याम नगर गोलीकांड में नया खुलासा : सिपाही कुलदीप भाटी और छह साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का आरोप

 

Advertisement

हाथरस : श्याम नगर कॉलोनी में 11 दिन पहले हुए गोलीकांड में नए खुलासे के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक सिपाही कुलदीप भाटी और उसके छह साथियों पर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है, जहां पुलिस उसके बयान दर्ज करने पहुंची है.

9 जनवरी को श्याम नगर कॉलोनी के एक किराए के मकान में सिपाही कुलदीप भाटी का शव मिला था. मौके पर एक युवती भी बिस्तर पर घायल अवस्था में पाई गई थी. युवती को गोली लगी थी. मृतक सिपाही के पिता ने पहले युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

हालांकि, अब युवती की बहन की तहरीर पर नया मामला दर्ज हुआ है. इसमें कुलदीप और उसके छह साथियों—अविनाश, आकाश, राहुल भाटी, प्रतीक, अनिल, और पवन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. युवती की बहन ने शिकायत में बताया कि 7 जनवरी को कुलदीप ने उसकी बहन को हाथरस बुलाया और अपनी कार में बैठाया. इसके बाद उसने और उसके दो साथियों ने युवती के साथ अलग-अलग जगहों पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता को धमकी देते हुए उसे गांव के बाहर छोड़ दिया गया. आरोप है कि कुलदीप और उसका सहयोगी अविनाश पहले भी युवती का शोषण करते रहे हैं. शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

 

9 जनवरी को कुलदीप ने युवती को व्हाट्सएप कॉल कर कमरे पर बुलाया और न आने पर जान से मारने की धमकी दी. जब पीड़िता कमरे पर पहुंची तो कुलदीप ने उसे गोली मार दी. एक गोली युवती के सीने में लगी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. दूसरी गोली सिर पर लगी. इसके बाद कुलदीप ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि युवती की बहन की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड और सीडीआर की मदद से सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.

Advertisements