नागौर: पादू कलां थाना क्षेत्र के जलवाना गांव में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने छह दिन में बड़ा खुलासा करते हुए मृतका के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. पूछताछ में तीनों ने महिला की हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
पुलिस के अनुसार, 19 मार्च को जलवाणा गांव निवासी सुमन देवी (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.सुमन की शादी 18 साल पहले हनुमान सांगवा के साथ हुई थी, लेकिन करीब दस साल पहले पति की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार सुमन को प्रताड़ित कर रहा था और मारपीट करता था.
मृतका के भाई हनुमानराम पायला ने 20 मार्च को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें ससुर मंगलाराम (64), सास छोटी देवी उर्फ छोटूड़ी (63), जेठ गिरधारी और जेठानी मीरा पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया गया था.
मारपीट कर की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को साक्ष्य मिले कि आरोपियों ने सुमन देवी को ससुराल छोड़ने का दबाव डाला और जब वह नहीं मानी तो मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।
पादू कलां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर मंगलाराम और सास छोटी देवी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. तीनों ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.