उदयपुर में फ्रांस की टूरिस्ट से रेप मामले में नया खुलासा, कास्टिंग कंपनी चलाता है आरोपी, बोला- मुझे हनी ट्रैप में फंसाया 

झीलों की नगरी के उदयपुर में टूरिस्ट वीजा पर आई एक फ्रांसीसी युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा को चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक कास्टिंग कंपनी चलाता है और कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर चुका है.

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी और उसके एक साथी की ‘कास्टिंग कॉल’ नाम की कंपनी है, जिसने पीड़िता को एक मोबाइल विज्ञापन की शूटिंग के लिए हायर किया था. 22 जून को युवती उदयपुर पहुंची और पिछोला झील, सज्जनगढ़ किला सहित शहर के कई स्थानों पर शूटिंग की गई. शूटिंग के बाद पूरी टीम टाइगर हिल स्थित एक कैफे-रेस्टोरेंट में पार्टी के लिए गई.

स्मोकिंग के बहाने फ्लैट पर बुलाया

इसी दौरान आरोपी पुष्पराज ने युवती को स्मोकिंग का बहाना बनाकर अपने सुखेर स्थित फ्लैट पर बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला विदेशी युवती से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि सात दिन में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.

आरोपी खुद को हनी ट्रैप में फंसाने की बात कह रहा

पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी के समय खुद को हनी ट्रैप में फंसाने की बात कर रहा था और बॉलीवुड के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप भी लगा रहा था. उसका कहना था कि कुछ प्रभावशाली लोग उसे फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इस घटना के बाद कांग्रेस ने शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जब पुलिस आरोपी को एसपी ऑफिस लेकर पहुंची, उसी दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पिटाई की कोशिश की. पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाला, लेकिन एसपी ऑफिस के बाहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी बहस और धक्का-मुक्की देखने को मिली.

उदयपुर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना ने पर्यटक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए यह घटना एक चुनौती बन गई है. जनता, राजनीतिक दलों और पर्यटन जगत से जुड़े लोगों ने इस मामले में त्वरित न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements