इंदौर के एमआईजी इलाके से शनिवार (23 अगस्त) को लापता हुई छात्रा श्रद्धा तिवारी मामले में पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की है। पहले परिवार ने पुलिस से पूछताछ में उसके साथ मारपीट की बात कही थी। छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी भी डिलीट मिली थी।
साइबर टीम की जांच में पता चला कि यह आईडी उसकी मौसी की बेटी खुशी ने डिलीट की थी। जिसके बाद पुलिस ने खुशी के साथ-साथ श्रद्धा के माता-पिता को भी दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।
परिवार ने दोस्त पर आरोप लगाया था
एमआईजी क्षेत्र की रहने वाली गुजराती कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को घर से चली गई थी। उसके तीन जगहों पर सीसीटीवी फुटेज मिले थे। शुरुआती जांच में परिवार ने श्रद्धा के दोस्त सार्थक पर आरोप लगाए थे, लेकिन वह निर्दोष निकला। बाद में खुलासा हुआ कि माता-पिता ने सार्थक से दोस्ती को लेकर श्रद्धा के साथ मारपीट की थी, जिससे आहत होकर उसने घर छोड़ दिया था।
पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में श्रद्धा की फाइल तलब की और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच करवाई। जांच में खुशी द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की पुष्टि हुई। अब पुलिस ने श्रद्धा के परिजनों को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है।
घर पर लटकाई उलटी तस्वीर
छात्रा के लापता होने के बाद परिवार ने घर के गेट पर उसकी उल्टी तस्वीर लगाई है। दरअसल, राजा रघुवंशी हत्या कांड में शामिल सोनम की वापसी के लिए भी परिवार ने लटकाई थी उल्टी तस्वीर लगाई थी। अब श्रद्धा के परिवार ने भी यही टोटका अपनाया है।
सार्थक नाम के युवक पर शक
परिजनों ने शक जाहिर किया है कि छात्रा एक इंजीनियर युवक सार्थक के संपर्क में थी और शायद वह उसे अपने साथ ले गया हो। इस आधार पर पुलिस ने सार्थक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ में सार्थक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से दोनों की कोई बातचीत नहीं हुई थी, क्योंकि परिवार की नाराजगी के चलते श्रद्धा डर गई थी।
पुलिस ने मोबाइल डिटेल भी खंगाली, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली।
सहेली ने बताया पुराना विवाद
पुलिस ने छात्रा की एक सहेली से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ दिन पहले श्रद्धा ने आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे वह आहत थी और घर छोड़कर चली गई।