ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में हुए निक्की हत्याकांड में लगातार नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में मृतका के बेटे का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने अपने पिता की क्रूरता का जिक्र करते हुए बताया कि उसकी आंखों के सामने ही उसकी मां को पहले मारा गया और फिर जिंदा जलाया गया। इस मामले में अब निक्की की मां ने दामाद विपिन भाटी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
निक्की की मां ने बताया कि शादी में दहेज के रूप में स्कॉर्पियो कार दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी दामाद की लालच खत्म नहीं हुई। कभी एक लाख तो कभी दो लाख रुपये की मांग की जाती रही। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को परेशान न किया जाए, इसलिए हर मांग पूरी की गई। यहां तक कि दामाद को बुलेट बाइक भी दी गई। मगर अत्याचार थमे नहीं।
मां ने यह भी खुलासा किया कि निक्की की सास आए दिन उसे बाल नोंच-नोंचकर, चप्पल और डंडे से मारती थी। गाली-गलौज और मारपीट आम बात हो गई थी। यहां तक कि निक्की की बहन ने मारपीट का वीडियो भी सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किया था। मां का कहना है कि अब उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए और दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए।
इस मामले पर एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि पति विपिन को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला को गंभीर जलने की हालत में भर्ती कराया गया है। बाद में सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं, विपिन को अपनी पत्नी की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है। हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने साफ कहा कि उसे कोई अफसोस नहीं है। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी खुद मर गई और पति-पत्नी के झगड़े आम बात हैं। पुलिस ने भागने की कोशिश करने पर विपिन को पैर में गोली मारकर घायल किया और अस्पताल में भर्ती कराया।
इस पूरे मामले ने समाज को हिलाकर रख दिया है। निक्की की मां के ताजा खुलासों ने दहेज प्रथा और पारिवारिक हिंसा के काले सच को एक बार फिर सामने ला दिया है।