नई क्रांति का आगाज:हार्ट, लंग्स और चेस्ट सर्जरी में आएगी क्रांति, वीबीएल से बेरोजगारी दूर होगी

छत्तीसगढ़ में देश के सबसे प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल के खुलने से प्रदेश के चिकित्सा जगत में नई क्रांति का आगाज होगा। इससे राज्य के भीतर ओपन हार्ट सर्जरी के साथ ही फेफड़े और छाती की सर्जरी में नए युग का सूत्रपात होगा। क्योंकि अभी भी यहां पर्याप्त सुविधा होने के बाद भी अधिकांश मरीज छत्तीसगढ़ में ओपन हार्ट सर्जरी करवाने से घबराते हैं और दिल्ली के मेदांता के साथ ही हैदराबाद, बंगलौर जैसे बड़े शहरों के नामी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं।

Advertisement

दरअसल मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर नरेश त्रेहान 79 साल के हो चुके हैं। वे लगभग 48 हजार से अधिक ओपन-हार्ट सर्जरी करके देश और दुनिया में टॉप कार्डियोवस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं। इसके अलावा देश के बड़े वीवीवीआईपी अपनी हार्ट, लंग्स या चेस्ट की समस्या के लिए डॉ. त्रेहान से एक बार कंसल्ट जरूर करते हैं। ऐसे में यदि छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल खुलता है तो यह प्रदेश के चिकित्सा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। बताते हैं कि यूएस में उन्होंने फिलाडेल्फिया के थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम किया।

अमेरिका में करीब 2 दशक बिताने के बाद डॉ त्रेहान 1988 में भारत लौट आए। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल और एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में अहम पदों पर काम किया। इसके बाद साल 2007 में डॉ त्रेहान ने गुड़गांव में मेदांता – द मेडिसिटी की शुरुआत की। यह हरियाणा के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में से एक है। इसके बाद उन्होंने अपने हॉस्पिटल चैन का विस्तार किया। फिलहाल, मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, रांची, पटना और लखनऊ में है।

पेप्सी, मिरिंडा, सेवनअप जैसे ड्रिंक बनाती है वीबीएल

इसी तरह वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (वीबीएल) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो पेय पदार्थ बनाने के साथ ही उसकी पैकिंग और मार्केटिंग करती है। यदि वीबीएल छत्तीसगढ़ में अपना निवेश करती है और प्लांट लगाती है तो निश्चित ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह कंपनी यह आरजे कॉर्प समूह का हिस्सा है, जो पेय पदार्थ, फास्ट फूड वाले रेस्तरां, आइसक्रीम और स्वास्थ्य सेवा में रुचि रखने वाला बड़ा व्यवसायिक समूह है। यह भारत में पेप्सिको के पेय पदार्थों का सबसे बड़ा बॉटलर है, जो 27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी गतिविधियों को संचालित करता है।

वीबीएल पेप्सिको के विभिन्न ब्रांड जैसे पेप्सी, मिरिंडा, सेवनअप, माउंटेन ड्यू, एक्वाफिना, स्टिंग, ट्रॉपिकाना, गेटोरेड आदि का उत्पादन करती है। यह कंपनी का भारत के अलावा अफ्रीका और अन्य देशों में भी विस्तार है, जहां यह पेप्सिको ब्रांड का उत्पादन और वितरण करती है। इसके अलावा वीबीएल कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, नॉन-कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, पैकेज्ड वॉटर और मूल्यवर्धित डेयरी आधारित पेय पदार्थ भी बनाती है? वीबीएल बीएसई और एनएसई में भी लिस्टेड है। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड को रवि जयपुरिया द्वारा 1995 में स्थापित किया गया था।

Advertisements