बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने, नशे की हालत में गाड़ी चलाने और रेड लाइट का पालन न करने जैसे कारणों की वजह से कभी न कभी आपका चालान कटा होगा, लेकिन अब आपको और संभलकर चलने की जरूरत होने वाली है. क्योंकि इन सभी नियमों के साथ-साथ अब नोएडा में लेन बदलने पर भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
नोएडा में ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन मुख्य मार्गों पर लेन ड्राइविंग लागू करेगी. इनमें एमिटी यूनिवर्सिटी गार्डन के पास चरखा गोल चक्कर, गार्डन गैलेरिया मॉल से फिल्म सिटी और दलित प्रेरणा स्थल के पास बर्ड फीडिंग पॉइंट पर लेन बदलने पर जुर्माना लगाए जाने का फैसला लिया गया है. ये फैसला लेन बदलते हुए लगने वाले जाम की वजह लिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
1500 का लग सकता है जुर्माना
अगर कोई चालक इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उस पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जिन तीन जगहों को मार्क किया गया है. वहां अक्सर देखा जाता है कि एक चालक लेन बदलता है, तो दूसरे को रुकना पड़ता है और ऐसे में एक के बाद लंबा जाम लग जाता है. इसी से निपटने के लिए ये फैसला लिया गया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि इससे साइडस्वाइप और रियर-एंड टक्कर जैसी दुर्घटनाएं भी होती हैं.
लगाए बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने, नशे की हालत में गाड़ी चलाने और रेड लाइट का पालन न करने जैसे कारणों की वजह से कभी न कभी आपका चालान कटा होगा, लेकिन अब आपको और संभलकर चलने की जरूरत होने वाली है. क्योंकि इन सभी नियमों के साथ-साथ अब नोएडा में लेन बदलने पर भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
कैमरे से भी की जाएगी निगरानी
डीसीपी लखन सिंह यादव ने कहा कि तीन चयनित मार्गों पर पूरे दिन हाई ट्रैफिक प्रेशर रहता है और जाम लगने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि नोएडा यातायात पुलिस इन बिंदुओं से लगभग 100 मीटर आगे लेन बदलने की व्यवस्था बनाएगी, जहां यात्री लेन बदल सकेंगे. फिलहाल इसकी निगरानी के लिए पुलिस को तैनात किया जाएगा, लेकिन आगे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे.