-Ad-

Tatkal Ticket Rule Change: आज से देश में लागू हुआ रेलवे का नया नियम… आधार OTP के बिना नहीं होगा तत्काल टिकट बुक

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से यात्रा करते हैं और अक्सर तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो फिर आज से इससे जुड़े नियम में बड़ा बदलाव (Tatkal Ticket Booking Rule Change) होने जा रहा है. इस महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन को जरूरी कर दिया था और अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar OTP भी अनिवार्य होने जा रहा है. आइए जानते हैं क्यों जरूरी है नियम में ये चेंज और इससे क्या फायदा होगा?

Advertizement

आखिर क्यों नियम में करना पड़ा बदलाव?
अब तक तत्काल टिकट बुक करना आम यूजर के लिए किसी जंग लड़ने जैसा ही था. दरअसल, जैसे ही Tatkal Ticket Window ओपन होती थी तो बुकिंग से जुड़े दलाल और फर्जी एजेंट्स के कारण मिनटों में ही ये बिक जाते थे और जरूरतमंद आम यात्रियों को मायूसी हाथ लगती थी और उन्हें टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था. तत्काल टिकट से जुड़े नियम में आधार ऑथेंटिकेशन का बदलाव रेलवे की ओर से इसी समस्या के समाधान के लिए लाया गया है, जिससे आम यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग का मौका आसानी से मिल सके और इस काम में फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगाम लगे.

रजिस्टर्ड यूजर्स ही कर पाएंगे टिकट बुक
भारतीय रेलवे की ओर से बीते दिनों तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव के संबंध में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन पर नजर डालें, तो 1 जुलाई से जहां आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग किए जाने का नियम लागू किया गया था, तो वहीं OTP Based Aadhaar Authentication अनिवार्य करने के लिए 15 जुलाई 2025 की तारीख तय की गई थी. रेलवे के इस चेंज से ये सुनिश्चित हो सकेगा कि तत्काल टिकट बुकिंग वही यूजर कर रहा है, जिसका आधार नंबर रजिस्टर्ड है. नियमों में ये बदलाव Tatkal Tickect Booking के लिए लागू हो रहा है.

आधार OTP ऑथेंटिकेशन ऐसे करेगा काम
तत्काल टिकट के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए रेलवे की ओर से शुरू किए गए इस प्रोसेस के तबत टिकट बुकिंग बेहद आसान होगी. दरअसल, जब यूजर आधार कार्ड से लिंक IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकट बुक करेगा, तो इस प्रक्रिया में आधार के साथ उस यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी OTP आएगा. इसे सब्मिट करने के बाद ही आपकी टिकट बुकिंग कन्फर्म हो सकेगी. न केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बल्कि, अब काउंटर से तत्काल टिकट कराने पर भी आधार और ओटीपी जरूरी होगा.

30 मिनट वाला ये नियम भी लागू
आम यात्रियों के लिए तत्काल टिकट आसानी से पाने के लिए Indian Railway की ओर से किए गए Rule Change में एक और खास चेंज ये है कि अब तत्काल टिकट बुकिंग विंडो ओपन होने के पहले 30 मिनट तक AC और Non-AC के लिए सिर्फ आधार ऑथेंटिकेट आम यूजर्स को ही इजाजत होगी, जबकि एजेंट्स इसके बाद बुकिंग कर सकेंगे. गौरतलब है कि एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन-एसी के लिए 11 बजे शुरू होती है और इस बदलाव से आम यात्रियों को तत्काल टिकट मिलना आसान हो जाएगा.

Advertisements