अमेठी : जिले में पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहा है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने थानेदारों के तबादले के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. अब तबादला आदेश सीधे सार्वजनिक करने के बजाय संबंधित अधिकारियों को डाक के जरिए लिफाफे में भेजा जा रहा है.
हाल ही में रामगंज थाना प्रभारी अजयेंद्र पटेल को देर शाम एक लिफाफा मिला, जिसमें उनके तबादले की सूचना दी गई थी. इस आदेश के अनुसार, उन्हें तत्काल प्रभाव से थाने से हटाकर उनकी जगह कृष्ण मोहन सिंह को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया.
एसपी अपर्णा रजत कौशिक की गिनती जिले के सख्त और ईमानदार अधिकारियों में होती है. उन्होंने हाल ही में बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल किया था, जिसमें सात चौकी प्रभारियों और 12 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था.इस दौरान, कई ऐसे पुलिसकर्मी जिन पर रिश्वतखोरी और लापरवाही के आरोप थे, उन्हें लाइन हाजिर किया गया.
आमतौर पर तबादला आदेश सार्वजनिक रूप से जारी किए जाते हैं, लेकिन एसपी के इस नए प्रयोग से थानेदारों के बीच हलचल मच गई है. अब किसी भी समय किसी भी थाना प्रभारी को डाक से लिफाफा मिल सकता है, जिसमें तबादले की सूचना हो सकती है.
इस फैसले के पीछे एसपी का उद्देश्य पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना बताया जा रहा है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रयोग से थानेदारों के कार्यशैली में सुधार आता है या नहीं. फिलहाल, जिले के पुलिस महकमे में “तबादले वाले लिफाफे” का खौफ बना हुआ है.