भारत विकास परिषद में नई टीम की ताजपोशी, रविकांत बने अध्यक्ष, पर्यावरण सेवा का संकल्प!

सुल्तानपुर : भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के अध्यक्ष बने रविकांत अग्रहरि,सच्चिदानंद कसौधन बनाए गए सचिव,वहीं आदित्य अग्रहरि संभालेंगे कोष.महिला वाहिनी श्वेता कसौधन के हवाले 62 वर्ष पुराने राष्ट्रीय स्वयं संघ के अनुसांगिक संगठन में नई ऊर्जा से संगठन के पदाधिकारी मुदित शहर के एम आर धर्मशाला में संपन्न हुआ कार्यक्रम.शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर जेपी सिंह वरिष्ठ समाजसेवी व संगठन करता गोवर्धनदास कनोडिया ने रखी मन की बात

Advertisement

 

पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अहम भागीदारी का संगठन ने लिया संकल्प.कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया आवाहन.हरा भरा सुंदर सुल्तानपुर बनाना उनका लक्ष्य वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर सुधाकर सिंह ने पर्यावरण संतुलन पर किया संगठन को जागरूक वही उत्तर प्रदेश के यूथ आईकॉन अभिषेक सिंह अंकुरण ने रक्तदान के लिए किया प्रेरित.

 

संचालक विष्णु शंकर अग्रहरी ने बीते वर्ष के कार्यों से सदन को कराया अवगत,शपथ ग्रहण के बाद निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कनोडिया सचिव विष्णु शंकर अग्रहरी समेत कई पदाधिकारियो ने नए पदाधिकारियो को सौपा दायित्व.समिति की ओर से वरिष्ठ व्यापारी गोवर्धन दास कनोडिया,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल,प्रविंद्र भालोठिया,विजय विद्रोही,डॉ ए एन सिंह,संदीप अग्रवाल,राम पोपतानी समेत दर्जनों विभूतियां को संगठन ने किया सम्मानित।मुख्य रूप से प्रवीण कुमार अग्रवाल, पिंटू,दीपक जायसवाल,बबलू जायसवाल,अंकित अग्रवाल,अशीष जयसवाल,प्रशांत टंडन,सरिता कसौधन समेत दर्जनों सामाजिक संगठन करता मौजूद रहे.

Advertisements