Vayam Bharat

अपराध का नया ट्रेंड बागली विधायक की फर्जी फ़ेसबुक आईडी बना कर भेज रहे लोगो को रिक्वेस्ट

मध्य प्रदेश :आधुनिक समय में सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ा है, ऐसे में साइबर अपराध भी उसी गति से बढ़ने लगे है.ताजा मामला है देवास जिले की बागली विधानसभा से भाजपा विधायक मुरली भंवरा की फर्जी फ़ेसबुक आईडी का. बागली से विधायक मुरली भंवरा के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आईडी बना कर विधायक का फोटो लगाया है, व क्षेत्र में लोगो की रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है.

Advertisement

यही नहीं अपराधी लोगो से मैसेंजर पर विधायक के नाम से ही चैट कर रहा है।हालांकि जानकारी लगते ही विधायक भंवरा ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही लोगो को फर्जी आईडी की जानकारी दे कर सतर्क रहने की अपील भी की है.

एसपी को की शिकायत

विधायक मुरली भंवरा ने बताया की उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर देवास एसपी को लिखित शिकायत की है.वही साइबर क्राइम ब्रांच को भी विषय से अवगत कराया है.

 

Advertisements