मध्य प्रदेश :आधुनिक समय में सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ा है, ऐसे में साइबर अपराध भी उसी गति से बढ़ने लगे है.ताजा मामला है देवास जिले की बागली विधानसभा से भाजपा विधायक मुरली भंवरा की फर्जी फ़ेसबुक आईडी का. बागली से विधायक मुरली भंवरा के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आईडी बना कर विधायक का फोटो लगाया है, व क्षेत्र में लोगो की रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है.
यही नहीं अपराधी लोगो से मैसेंजर पर विधायक के नाम से ही चैट कर रहा है।हालांकि जानकारी लगते ही विधायक भंवरा ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही लोगो को फर्जी आईडी की जानकारी दे कर सतर्क रहने की अपील भी की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसपी को की शिकायत
विधायक मुरली भंवरा ने बताया की उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर देवास एसपी को लिखित शिकायत की है.वही साइबर क्राइम ब्रांच को भी विषय से अवगत कराया है.