अलीगढ़ की सास-दामाद Love Story में नया मोड़, राहुल के जीजा को पुलिस ने हिरासत में लिया

अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी में अब एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दामाद राहुल के जीजा योगेश को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि राहुल जीजा के घर से शादी की शेरवानी लेने का बहाना बनाकर निकला था और फिर अपनी होने वाली सास अपना देवी के साथ फरार हो गया.

Advertisement

इस घटना को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन सास और दामाद का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और लगातार छानबीन कर रही है.

पुलिस ने राहुल के जीजा को हिरासत में लिया

अपना देवी के पति जितेंद्र ने बताया कि राहुल का जीजा योगेश उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहता है और मेहंदी लगाने का काम करता है. पुलिस ने इसी कड़ी में उसे हिरासत में लेकर मडराक थाने में पूछताछ शुरू की है. क्योंकि आखिरी बार राहुल को अपने योगेश के साथ देखा गया था.

जितेंद्र ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी के बीच बातचीत दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी. राहुल को अपना देवी का नंबर योगेश ने ही दिया था. जीजा योगेश भी पहले दो-तीन बार अनीता से बात कर चुका था. शुरुआत में जब राहुल और अपना बात करते थे, तो जितेंद्र को शक जरूर हुआ, लेकिन उन्होंने मां-बेटे जैसे रिश्ते को देखते हुए ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

धीरे-धीरे दोनों की बातचीत का समय बढ़ता गया. पहले 2-3 घंटे, फिर 5-7 घंटे और भागने से एक हफ्ते पहले तो दोनों दिन में करीब 20-20 घंटे बात करते थे. जितेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी की शादी राहुल से अगस्त 2025 में तय हुई थी. रिश्ता अपना की मौसी के बेटे के जरिए हुआ था और राहुल परिवार को पसंद आ गया था.

शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, कार्ड तक छप चुके थे. लेकिन 6 अप्रैल को अपना ने बहाना बनाकर जितेंद्र को अपनी बहन के घर शादी का कार्ड देने भेजा. जब वह लौटे तो देखा कि वह घर से गायब थी.

पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुटी

बाद में पता चला कि अनीता अपने ही होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग गई है. दोनों के फोन स्विच ऑफ हैं और उनकी आखिरी लोकेशन रुद्रपुर के आसपास मिली थी. पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.

Advertisements