Raja Raghuvanshi केस में नया ट्विस्ट, भाई सचिन पर दुष्कर्म का आरोप, डेढ़ साल का बच्चा लेकर घर पहुंची महिला

इंदौर। सहकार नगर (केट रोड़) का रघुवंशी परिवार नई परेशानी में घिर गया है। राजा की हत्या से टूटा परिवार अब आरोपों में घिरा है। एक युवती ने राजा के भाई सचिन पर दुष्कर्म और झांसे बाजी का आरोप लगाया है। युवती मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ उसके घर जा पहुंची। सचिन को मुंह छुपाकर कार से भागना पड़ा।

मसाज सेंटर में महिला से मिला था सचिन

बंगाली चौराहा निवासी युवती का दावा है कि 2022 में सचिन अशोक रघुवंशी से मुलाकात हुई थी। उस वक्त वह विजय नगर स्थित मसाज सेंटर में नौकरी करती थी। सचिन अक्सर मसाज करवाने आया करता था। दोनों की दोस्ती हो गई और सचिन ने शादी का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। 22 जनवरी 2024 को सचिन से बेटा हुआ। इसके बाद भी सचिन शादी टालता रहा। उसको बंगाली चौराहा पर ही रखा।

महिला ने किया सचिन से शादी का दावा

दबाव बनाने पर उसने मंदिर में शादी की पर कभी घर नहीं ले गया। पीड़िता ने परेशान होकर 6 अक्टूबर 2024 को सचिन के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म सहित सात धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई। वह बेटे को लेकर कोर्ट पहुंची और कहा उसका डीएनए करवाना है। बच्चे और सचिन की डीएनए भी मैच हो गया। इसके बाद भी सचिन झांसे बाजी ही करता रहा। गौरतलब है कि अशोक रघुवंशी के सबसे छोटे बेटे राजा की 23 मई को सोनम ने शिलांग में हत्या करवाई थी। इस घटना से रघुवंशी परिवार पूरे देश में चर्चाओं में आया है।

कार लेकर गायब हो गया सचिन, मां ने घर के दरवाजे पर रोका

मंगलवार सुबह पीड़िता डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ सहकार नगर पहुंची तो सचिन से सामना हुआ। वह उसे देखकर मुंह छुपाने लगा और कार लेकर गायब हो गया। सचिन की मां उमा ने घर के दरवाजे बंद कर लिए। पीड़िता के मुताबिक वह बच्चे को उसके पिता से मिलवाना चाहती है। सचिन ने उसके साथ धोखा दिया है। वह पत्नी के रुप में नहीं रख रहा है। सामाजिक रिवाज से शादी भी नहीं कररहा है।

 

Advertisements