दमोह : कथित लव जिहाद मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है.अब युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह अपनी मर्जी से सरवर के साथ गई और शादी कर ली.साथ ही वह सात साल से सरवर के मुस्लिम होने की बात जानती है.
दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में कथित लव जिहाद के मामले ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया.मुस्लिम युवक के साथ गई युवती आराधना गौतम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सभी आरोपों को खारिज कर दिया.उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से सरवर खान के साथ गई और उससे शादी भी कर ली है.वीडियो में युवती ने यह भी कहा कि वह पिछले सात साल से सरवर को जानती है और उसे पहले से पता था कि वह मुस्लिम है.
हिंदू संगठनों ने उठाई थी आवाज, दर्ज हुआ था मामला
इससे एक दिन पहले सोमवार को हिंदू संगठनों ने युवती के परिजनों के साथ हटा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.आरोप था कि गैसाबाद निवासी सरवर खान ने खुद को सौरभ बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
दोनों बालिग, युवक करता है नौकरी
आराधना बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और 20 साल की है, जबकि सरवर खान 22 वर्ष का है और हार्डवेयर की दुकान में नौकरी करता है.युवती का कहना है कि नौ अगस्त को वह अपनी इच्छा से सरवर के साथ गई थी और शादी भी कर ली.
सरवर के परिवार को बताया निर्दोष
वीडियो में आराधना ने साफ कहा कि इस मामले में सरवर के परिवार का कोई हाथ नहीं है.साथ ही उसने चेतावनी दी कि अगर उसके या सरवर के परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो इसके लिए उसके परिजन और रिश्तेदार जिम्मेदार होंगे.
‘सोने-चांदी के जेवर लेकर गई’
शिकायत में परिजनों ने बताया था कि आराधना नौ अगस्त को मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी.उनका आरोप था कि सरवर खान ने खुद को सौरभ बताकर दोस्ती की और युवती को बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनों के अनुसार, वह अपने साथ सोने-चांदी के जेवर भी ले गई.